Arvind Kejriwal 10 Guarantee: रीवा के SAF ग्राउंड में आयोजित महारैली में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीअरविंद केजरीवाल ने अपने वादों और गारंटी की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि आप केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करें ।
रीवा से Live सीएम केजरीवाल |
मध्य प्रदेश के विंध्य में आम आदमी पार्टी (AAP) ने महारैली का आयोजन कर चुनाव का बिगुल बजा दिया किया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विंध्य प्रदेश में आकर 10 गारंटी योजनाएं गिनाईं और मुफ्त पर सवाल उठाने वालों पर भी तंज कसा. अरविंद केजरीवाल ने अपने 10 गारंटी को गिनाते हुए कहा की आज से पहले मध्य प्रदेशe केवल दो पार्टी का राज था पहला बीजेपी और दूसरा कांग्रेस , केजरीवाल ने कहा बस एक बार मुझे सेवा का मौका दीजिए आप लोग दोनो पार्टी भाजपा और कांग्रेस को भूल जायेंगे । उन्होने कहा दिल्ली और पंजाब में इन्हीदोनो दलों का राज था दोनो बारी - बारी सेटिंग कर भोली जनता को लूट कर रही थी , लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार मिलने पर जहा कांग्रेस शून्य पर सिमट कर रह गई वही पंजाब में राज करने वाली भाजपा केवल 2 सीट पर सिमट गई । केजरीवाल ने कहा की अब दिल्ली और पंजाब नही बल्कि भारत के कोने कोने में निवास कर रही जनता को आम आदमी पार्टी की भरोसा है ।
इसी दौरान AAP के सयोजक केजरीवाल ने मध्य प्रदेश को जनता को 10 गारंटी दी है जिसमे सबसे महत्त्वपूर्ण किसानों को चौबीस घंटे बिजली देने और शासकीय विद्यालय और अस्पताल को बेहतर बनाने की गारंटी दी।
MP की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी
1). बिजली :- 1 साल के अंदर 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम करुंगा। और साथ में गांव में भी 24 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी। 31 अक्टूबर तक के सभी लोगों के बिजली बिल माफ यानी शून्य कर दिए जाएंगे ।
2). शिक्षा :- 5 साल के बीच में सभी सरकारी स्कूलो बेहतर बनायेंगे, संविदा शिक्षकों को पक्का किया करेंगे। प्राइवेट स्कूलों को मनचाहे तरीके से फीस नहीं बढ़ाने देंगे।
3). स्वास्थ्य :- प्रदेश केकोने-कोने में ' गांव और शहर में क्लिनिक' खोलेंगे। जिसमे डॉक्टर, इलाज, टेस्ट मुफ्त रहेंगे इलाज में होने वाले सभी तरह के खर्च हमारी सरकार देगी।
4). भ्रष्टाचार पर लगाम :- प्रदेश की प्रगति में घोटाला करने वाले भ्रष्टाचारियों को पकड़कर जेल में डालेंगे। आपकों किसी भी दलालों के चक्कर काटने या फिर रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ने देंगे।
5) रोजगार :- बिना सिफारिश, और बिना रिश्वत के सभी शिक्षित को सरकारी नौकरी मिलेंगी। जब तक रोजगार का इंतजाम नहीं होता, तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए प्रति माह जीवनयापन के लिए भत्तादिया जाएगा।
6). तीर्थ यात्रा :- बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा देवदर्शन कराएंगे। AC ट्रेन से भेजेंगे, AC होटल में रुकवाएंगे। आना-जाना, खाना-पीना सब कुछ फ्री रहेगा। बुजुर्ग का सारा खर्च हमारी सरकार देगी।
7). शहीद सम्मान निधि :- सैनिक या पुलिस कर्मचारी शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगीऔर साथ में शहीद परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
8). संविदा कर्मचारी :- सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करेंगे। स्कूल में ठेका प्रथा बंद की जाएगी।
9). पेसा कानून :- आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू किया जाएगा। ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं को ही सारे अधिकार दिए जाएंगे।
10). किसान :- किसानों को फसल बर्बाद होने पर और सूखापड़ने ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। उनके फसल के पूरे दाम दिलवाएंगे।
इसी बीच केजरीवाल ने BJP में जमकर हमला करते हुए कहा की I.N.D.I.A. के नाम से भाजपा घबरा गई है और इसी घबराहट से वो देश का नाम बदलकर भारत करना चाहती है , केजरीवाल ने कहा बीजेपी के अंदर देश प्रेम नही है इन वश चले तो ये सत्ता के लिए देश को भी बेच दे ।
CM केजरीवाल और भगवंत मान |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, MP में AAP की सरकार बनने पर 10 गारंटी योजना लागू करने की बात कही । केजरीवालने कहा चुनाव आ रहे हैं 2 महीने बाद चुनाव के कारण आपसे मिलने सारी पार्टियां आएंगी , सारे नेता आएंगे, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे , मीठी-मीठी और लुभाने वाली बातें करेंगे एक दूसरे को गालियां देंगे, लेकिन हम छोटे लोग हैं, हम आम लोग हैं । हमको गाली गलौज देनी नहीं आती , हमको राजनीति करनी नहीं आती .आज जो भी बातें मैं आप लोगों से करूंगा वो सीधी-सीधी आपके घर की बात करूंगा , आपके परिवार की बात करूंगा , आपके फायदे की बात करूंगा , आपके बच्चों की बात करूंगा और यहां जितनी बातें मैं करुंगा वो सिर्फ हवा में नहीं करुंगा । मै इन सारी बातों को दिल्ली में लागू करके आया हूं । पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आया हूं । केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से कहा की बस एक बार मुझे सेवा का अवसर दीजिए मैं बाकी पार्टी और उनके नेताओ की तरह वादा नही करुंगा केजरीवाल गारंटी देता है और मैं एमपी की समस्त जनता को गारंटी देता की अगर इस बार एमपी में AAP की सरकार बनी तो मैं इन 10 गारंटी को पूरा करुंगा।